U.P. Police Constable भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 174316 अभ्यर्थी सफल, जनरल कैटेगरी में कट ऑफ 214 से अधिक

U.P. Police Constable भर्ती परीक्षा यूपी पुलिस भर्ती की प्रतीकात्मक तस्वीर।

डिजीटल डेस्क : U.P. Police Constable भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 174316 अभ्यर्थी सफल, जनरल कैटेगरी में कट ऑफ 214 से अधिक। गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने U.P. Police Constable भर्ती लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है।

सफल अभ्यर्थी अब पीईटी, पीएसटी आदि आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। कुल 174316 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। नतीजे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए हैं।

जारी रिजल्ट में जनरल कैटेगरी के पुरुष वर्ग के लिए कट ऑफ 214.046 है जबकि महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ 203.90 है।

U.P. Police Constable भर्ती परीक्षा : ओबीसी का कटऑफ 198 और एससी का 178 से अधिक

U.P. Police Constable भर्ती परीक्षा का घोषित हुए इस रिजल्ट में जनरल कैटेगरी के पुरुष वर्ग के लिए कट ऑफ 214.046 है जबकि महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ 203.90 है। इस तरह ओबीसी श्रेणी में पुरुष वर्ग का कट ऑफ 198.99 और महिलाओं की 189.39 है।

अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग में पुरुष की कट ऑफ 178.04 और महिलाओं की 169.13 है। इसी तरह अनुसूचित जनजाति (एसटी) कैटेगरी में पुरूष वर्ग का कट ऑफ 146.73 और महिला वर्ग का 136.02 है।  पूरा ब्योरा भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक किया जा सकता है।

यूपी पुलिस भर्ती की प्रतीकात्मक तस्वीर।
U.P. Police Constable भर्ती परीक्षा : प्रतीकात्मक तस्वीर।

इसी आधार पर यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर होनी हैं भर्तियां

U.P. Police Constable भर्ती परीक्षा का घोषित हुए इस रिजल्ट के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों को भरा जाएगा। इसमें पुरूष कांस्टेबल के 48,195 और महिला कांस्टेबल के 12,049 पद शामिल हैं।

परीक्षा का आयोजन 5 दिनों में कुल 10 पालियों में राज्य भर के 1174 केंद्रों पर किया गया था। उस परीक्षा में शामिल करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के थे और  इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कराण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

फिर लिखित परीक्षा का आयोजन बीते 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया गया था। प्रदेश सरकार ने प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के बाद रिजल्ट जारी जारी किया है।

फाइनल आंसर-की भर्ती बोर्ड ने पहले ही जारी कर दिया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा में 34 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे।

यूपी पुलिस भर्ती की प्रतीकात्मक तस्वीर।
U.P. Police Constable भर्ती परीक्षा प्रतीकात्मक तस्वीर।

कट ऑफ लिस्ट में वरिष्ठता के आधार पर ढाई गुना अभ्यर्थियों का नाम सफल होने वालों की सूची में…

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरूवार को रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए बीते अगस्त माह में लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी।

बोर्ड ने कट ऑफ लिस्ट में वरिष्ठता के आधार पर ढाई गुना अभ्यर्थियों (1,74,316) को चयनित करके दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया है।

दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में अर्ह (उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित सूचनाएं बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।

Share with family and friends: