लखनऊ / प्रयागराज : महाकुंभ में Cyber ठगों से बचने को यूपी पुलिस ने जारी किया दूसरा वीडियो। महाकुंभ 2025 में Cyber ठग लगातार सक्रिय हैं और नित नए तरीकों से भोले-भाले श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाकर उनकी जेबें खाली करने में जुटे हैं।
इसे रोकने में तत्परता से जुटी यूपी पुलिस ने श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए एवं Cyber ठगों से बचने के लिए अब दूसरा वीडियो जारी किया है। अब जारी किए गए दूसरे वीडियो में पहले से अलग कहानी है जो बाद में यूपी पुलिस की पकड़ में आई है।
महाकुंभ के Cyber ठगी पर बनी दूसरी फिल्म…
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक और लघु फिल्म का निर्माण कराया गया है। इस फिल्म में प्रख्यात बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा द्वारा शम्भू शिकारी नामक एक साधु महात्मा का रोल निभाया गया है।
लघु फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया है कि कैसे साइबर ठग शम्भू शिकारी को फोन करके उन्हे बताता है कि वह किसी वेबसाईट कि तरफ से बात कर रहा है तथा उन्होंने (साधु शम्भू शिकारी ने) लन्दन का ट्रिप जीता है जिसमे उनकी कंपनी द्वारा शम्भू शिकारी के साथ एक अन्य व्यक्ति को मुफ़्त में लन्दन आने-जाने, घूमने फिरने, वहाँ पर खाने-पीने तथा ठहरने का सारा खर्च दिया जाएगा।
महाकुंभ में Cyber ठगी से बचने को फिल्म में दिखाई गई रोचक कहानी…
इस फिल्म में आगे की पटकथा खासी रोचक है। जब शम्भू शिकारी द्वारा यह बताया जाता है कि उनके 2 शिष्य है तो कॉलर द्वारा उनको 3 लोगों को मुफ़्त में घूमने का ऑफर देकर उन 2 लोगों का नाम पूछकर, उनका नाम दर्ज करने के लिए OTP मांगा जाता है।
उस पर साधू शम्भू शिकारी उसको 1930 और UP112 का नम्बर बताकर साइबर ठग को यह एहसास कराता है कि वह बाबा है कोई मूर्ख नहीं। अन्त में इस लघु फिल्म के माध्यम से संजय मिश्रा आमजन को किसी से अभी अपना OTP शेयर नहीं करने एवं साइबर सेफ रहने की सलाह देते हैं।
यूपी पुलिस की श्रद्धालुओं से अपील – किसी से शेयर ना करें अपनी OTP
इसी क्रम में यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने रविवार को बताया कि -‘CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुम्भ के दृष्टिगत आने वाले श्रद्धालुओं तथा आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
…इस दिशा में आमजन को जागरूक एवं सचेत किया जा रहा है जिस क्रम में पहली फिल्म Accommodation Scam पर बनाई गई थी तथा यह दूसरी फिल्म OTP Scam पर बनाई गई है। साथ ही डीजीपी यूपी द्वारा आम जन से अपील भी कि गई है कि वह किसी भी अज्ञात व्यक्ति से अपना OTP शेयर नहीं करें, जैसा कि इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है’।