Thursday, July 31, 2025

Related Posts

UP Train Accident : गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 बोगी पलटे, 4 यात्रियों की मौत और 27 घायल, राहत-बचाव जारी

डिजीटल डेस्कUP Train Accident  गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 बोगी पलटे,  4 यात्रियों की मौत और 27 घायल, राहत-बचाव जारीयूपी के गोंडा जिले में गुरुवार अपराह्न 3 बजे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के करीब 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये एक्सप्रेस ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी और  तभी गोंडा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के तीन किलोमीटर के बीच में हादसा हुआ। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।

हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 27 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर दुर्घटना सहायता ट्रेन को भी भेजा गया है और तमाम रेलवे उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि गोंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) में एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचेज लगे हुए थे, इसलिए हादसे के बाद वे एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़े बल्कि पलट गए। अन्यथा बोगियों के आपस में टकराने और एक-दूसरे से भिड़कर ऊपर चढ़ने पर हादसे का स्वरूप और भयावह हो सकता था।

सीएम योगी ने असम के मुख्यमंत्री को दी हादसे की जानकारी

इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोंडा में हुए इस ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए तुरंत गोंडा जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिया है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

घटनास्थल पर गोंडा जिला प्रशासन और गोरखपुर रेल खंड के अधिकारी पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से जानकारी दी गई कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है और  वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

UP Train Accident : अभी घायलों की संख्या बढ़ने का अंदेशा, बचाव में जुटे स्थानीय लोग

राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर से रDपऋ की चार टीमों को गोंडा के लिए रवाना कर दिया गया है। घटनास्थल पर गोंडा पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस फोर्स भी मौजूद है और राहत-बचाव कार्य में जुटी है। घटनास्थल से हादसे के संबंध में सामने आ रहे फोटो-वीडियो में देखा जा सकता है कि जो कोच पलटे हैं, वह एसी कोच हैं।

ऐसे में अगर इनके अंदर यात्रियों फंसे होने की आशंका जिससे अभी घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जिला प्रशासन और रेलवे टीम की मदद कर रहे हैं। एसी कोच की कांच की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर भी निकाला जा रहा है। वीडियो में दिखा रहा है कि यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल कर पटरियों में लिटाया जा रहा है।

UP Train Accident : 40 मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इस ट्रेन हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी दिए हैं।

वाणिज्यिक नियंत्रण- 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी)- 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन)- 6001882410, सिमलगुरी (एसएलजीआर)- 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके)- 9957555959 और डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी)- 9957555960। उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त की तरफ से जानकारी दी गई कि जानकारी में बताया गया कि हादसे में 27 यात्री घायल हैं। मौके पर 40 सदस्यीय मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं।

मामूली रूप से घायल यात्रियों को तत्काल घटनास्थल पर ही इलाज किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। 15 एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं. और अधिक मेडिकल टीम और एंबुलेंस आ रही हैं। प्रदेश सरकार लगातार रेलवे और असम सरकार से लगातार संपर्क में है।

https://youtube.com/22scope

UP Train Accident : UP Train Accident : UP Train Accident : UP Train Accident : UP Train Accident : UP Train Accident : UP Train Accident : UP Train Accident : 
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe