UP में अभी पर्व-त्योहारों का दौर जारी है. दिवाली और छठ पूजा के बाद अब काशी के घाट आगामी देव-दीपावली की तैयारी में जुटी हुई है. देव-दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इन घाटों पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार अपनी बेहतर तैयारी में जुटी हुई है. ताकि पर्व-त्योहारों के अवसर पर किसी भी प्रकार की घटना न घट जाए.
काशी के घाटों की सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने अपने सभी अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक के दौरान सीएम योगी ने अपने अधिकारियों को कई कड़े आदेश भी दिए. सीएम योगी ने अधिकारियों को कहा कि घाटों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक सेवा हमारे लिए केवल औपचारिकता मात्र नहीं है. हमें ध्यान ये भी देना होगा कि काशी घाट और मां गंगा साफ रहे. हर तरफ स्वच्छता बहाल रहे. साथ ही हर चौक-चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे और बाधित न हो.
UP CM ने दिए कड़े निर्देश
सीएम योगी ने देर रात तक सभी अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक के दौरान योगी ने सभी अधिकारी से एक-एक करते बात की. सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को समझाया कि मेला में अधिक भीड़-भाड़ होने पर आप सभी को उस स्थान की शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है. ताकि किसी भी प्रकार के भगदड़ की स्थिति उत्तपन ना हो. आप सभी को इन बातों का भी ध्यान रखना होगया कि भीड़ में किसी भी प्रकार की अफवाह या अवांछनीय गतिविधि न हो. ऐसा होता दिखने पर उन लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
अपनी बातों को आगे रखते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप सभी को इन बातों का भी ध्यान रखना होगा कि किसी भी श्रद्धालु के सम्मान, सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी ना आए और आप सभी आने वाले सभी श्रद्धालु की कमी को पूरा करें और उन्हें सुविधा मुहैया कराए.
घाटों के लिए दिए गए खास निर्देश
त्योहार के दिन सबसे अधिक भीड़ काशी के घाटों पर ही देखने को मिलेगा. जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को कई अलग अलग आदेश दिए. सीएम योगी ने कहा, ‘त्योहार के दिन घाटों में पर्याप्त मात्रा में रोशनी होनी चाहिए. ताकि सभी चीजें साफ साफ नजर आए. वहीं मां गंगा में खतरे के निशान के पहले फ्लोटिंग बैरियर लगाई जाए. वहीं सभी घाटों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए. ताकि घाटों की निगरानी सही तरीके से हो सके.
इसके अलावा टॉयलेट, मेडिकल कैंप, चेंजिंग रूम और वह सारे कैंप घाटों के किनारे पर लगाया जाए. जिनकी जरूरत आने वाले श्रद्धालु को पड़ सकती है. इस बार देश में काफी अधिक बारिश हुई है. जिसकी वजह से सभी नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम गंगा घाट पर अपनी सेवा देंगे.
Highlights




































