उपेंद्र कुशवाहा को मिला चुनाव चिह्न, जदयू को कहा, ‘अगर और…’

उपेंद्र कुशवाहा

पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव चिह्न आवंटित हो गया है। चुनाव चिह्न आवंटित होने तथा चुनावी रणनीति को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग ने सिलिंडर छाप चुनाव चिह्न आवंटित की है।

तेजस्वी दिन में भी देखते हैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने- ललन सिंह

उन्होंने कहा कि इस चुनाव चिह्न का लाभ हमें बहुत ही अधिक मिलेगा क्योंकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश भर की महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना चला रहे हैं और यह उज्ज्वला योजना हमें फायदा पहुंचाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इससे लोग प्रभावित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के जदयू में शामिल होने पर कहा कि जनता दल यूनाइटेड को और कैंडिडेट की आवश्यकता हो तो हमें बताएं हम उन्हें देंगे।

महागठबंधन में अब तक नहीं हुई सीट शेयरिंग पर कोई घोषणा, JDU सांसद संजय झा का बड़ा बयान

उपेंद्र कुशवाहा ने इंडिया गठबंधन में बिना सीट शेयरिंग के लालू यादव द्वारा टिकट वितरण पर कहा कि लालू यादव जिस तरीके से टिकट बाँट रहे यह उनकी प[पुरानी परंपरा है।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट 

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

Share with family and friends: