पटना : बिहार में दो राज्यसभा की सीटें खाली हुई थी। एनडीए की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन मिश्र को उम्मीदवार बनाया था। दोनों एनडीए उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। उपेंद्र कुशवाहा एवं मनन मिश्र राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की शुभकामनाएं दीं। साथ में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री विजय कुमार चौधरी और जदयू के एमएलसी संजय गांधी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : पशुपति के शाह से मुलाकात पर शक्ति ने कहा- यह उनका आंतरिक मामला है, हम नहीं कर सकते टीका-टिप्पणी
यह भी देखें :
अविनाश सिंह की रिपोर्ट