कटिहार का मसला नहीं बिहार में बिजली की किल्लत से किसान परेशान- उपेंद्र कुशवाहा

पटना : बिजली की किल्लत को लेकर कटिहार जिले में बुधवार की हुई घटना को लेकर बिहार की सियासत लगातार जारी है। इस दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह कटिहार का मसला नहीं है बल्कि बिजली की किल्लत बिहार के हर जिले में हो रही है। खेती का समय है किसान परेशान है। स्वभाविक है उनकी खेती प्रभावित हो रही है तो लोग गुस्सा में होंगे। बिजली मांगने पावर हाउस में जाएंगे। सरकार के दरवाजे पर जाएंगे तो क्या सरकार उन्हें गोली मार देगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार आंदोलन को दबाने के लिए लाठी-डंडे के साथ अब गोली का भी सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि कटिहार मसले पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने जिस तरह का बयान दिया है वह आपत्तिजनक है। उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है। इससे साफ पता चलता है कि अब वह उम्र के अंतिम पड़ाव पर हैं इसलिए झुनझुनाहट में इस तरह का बयान वह दे रहे हैं।

https://22scope.com/rift-in-grand-alliance-on-katihar-firing-case-congress-asked-questions-to-the-government/

Share with family and friends: