Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

बिहार यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा का समर्थकों ने किया स्वागत

फुलवारीशरीफ (दानापुर) : बिहार यात्रा के लिए निकले जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का फुलवारीशरीफ में समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बलमी चक अनिसाबाद में जदयू उपाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. जबकि महावीर कैंसर संस्थान के पास पटना जिला जदयू उपाध्यक्ष पंकज कुमार मालाकार ने उपेन्द्र कुशवाहा का स्वागत किया.

उपेन्द्र कुशवाहा का काफिला जैसे ही टमटम पड़ाव के पास पहुंचा जदयू नेता अशोक कुमार राम ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां पर उपेन्द्र कुशवाहा ने मखदूम साहेब के मजार पर चादरपोशी भी किये. इस दौरान जनता दल यूनाइटेड पटना जिला के अध्यक्ष अरुण मांझी, उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, महासचिव पल्लवी पटेल, विशाल वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पटना जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार भी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : पंकज राज

उपेन्द्र कुशवाहा का मीडिया कर्मियों से सवाल, क्या आपकी कंपनी में सारे राजा हरिश्चंद्र हैं