34.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

उपेन्द्र कुशवाहा का मीडिया कर्मियों से सवाल, क्या आपकी कंपनी में सारे राजा हरिश्चंद्र हैं

Patnaबीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा गया इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल और जदयू नेता शक्ति सिंह को गिरफ्तार किये जाने के बाद जदयू विपक्ष निशाने पर है. जदयू से पहले शक्ति सिंह उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसीपी में था. जब उपेन्द्र कुशवाहा ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की तो तब शक्ति सिंह भी जदयू में शामिल हो गये.

शक्ति सिंह की गिरफ्तारी के बाद जदयू के निशाने पर आते देख कर उपेन्द्र कुशवाहा सामने आये हैं. पूरे मामले को जदयू से जोड़े जाने से उपेन्द्र कुशवाहा मीडिया कर्मियों से नाराज दिखें. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यह नीतीश कुमार की सरकार है, यहां किसी को बचाया या फंसाया नहीं जाता.

जिस सेंटर का मान्यता ही रद्द कर दिया गया था, वहां बीपीएससी का सेंटर कैसे बना? जब यह सवाल   उपेन्द्र कुशवाहा से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह सभी सवाल जांच दल के सामने आएगा. लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने यह सवाल पूछा कि आरोपी शक्ति सिंह आपके साथ ही आपकी पार्टी से जदयू में आया था, तब विफर पड़े. उपेन्द्र कुशवाहा ने सवाल के जवाब में मीडिया वालों से सवाल दागते हुए पूछा कि क्या आपकी कंपनी के मालिक यह दावा कर सकते हैं कि उनके यहां काम करने वाले सभी कर्मचारी राजा हरिश्चंद्र है.

लोक समता पार्टी के जमाने से उपेन्द्र कुशवाहा के साथ रहा है शक्ति सिंह

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र से जदयू नेता शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि जब लोक समता पार्टी का जदयू में विलय हुआ था, तब शक्ति सिंह ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. शक्ति सिंह गया इवनिंग कॉलेज का प्रिंसिपल और सेंटर सुपरिटेंडट है. इसी सेंटर से उसने  प्रश्न पेपर लिक किया था. जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा का यह करीबी माना जाता है. मंत्री अशोक चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करता रहा है.

बताया जा रहा है कि ईओयू की टीम को इस बात की जानकारी मिली कि गया शहर के डेल्हा के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य इसका मास्टरमाइंड है और इसी सेंटर से पेपर को लीक किया गया था. इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी प्राचार्य और केंद्राधीक्षक शक्ति कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

दावा किया जा रहा है कि शक्ति सिंह यह स्वीकार कर लिया है कि उसने ही प्रश्न पत्र का अपने मोबाइल से स्कैन कर उसे फॉरवर्ड किया था. ईओयू ने इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त शक्ति सिंह के अलावे केंद्र अधीक्षक, राम शरण सिंह इविनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया को भी गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट- शक्ति

Patna- राबड़ी के वार पर उपेन्द्र कुशवाहा का पलटवार, राजद क्या चाहती है जदयू उसका साथ दे

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles