PATNA: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विजय सिन्हा को जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि जब JDU और BJP एक साथ सरकार में थे
तभी भी विजय सिन्हा का व्यवहार ठीक नहीं था.
उन्होंने सवाल उठाते हुए पुचा कि विजय सिन्हा के बारे में आप लोग जानते नहीं है.
किस तरह का बर्ताव विजय सिन्हा स्पीकर होते हुए करते थे.
पूरे देश भर और बिहार के लोग देख रहे थे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनकी दिमाग की क्या स्थिति है किसी से छिपी हुई है क्या. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले अपना इलाज करा ले विजय सिन्हा, विजय सिन्हा को जल्दी इलाज कराने की जरूरत है. विलंब करने पर भारी नुकसान हो सकता है. विजय सिन्हा ने कहा था कि मोकामा और गोपालगंज में आरजेडी ने अपने उम्मीदवार दिए जिसे कारण आरजेडी का वर्चस्व अब दिख रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग जिसके साथ होते हैं सबको मौका देते हैं. गठबंधन के तमाम पार्टियों के उम्मीदवार हैं.
उन्होंने कहा कि जो व्याकुल हैं उनकी हार तय है. मोकामा में उपचुनाव क्यों हो रहा है इतना भी ज्ञान उनको नहीं है तो कोर्ट जा कर पूछ लें.