रांची: शनिवार को देश भर के यूपीआई (UPI) यूजर्स को पेमेंट फेल होने की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक पेमेंट ट्रांजैक्शन बार-बार फेल हो रहा था। इस व्यवधान के कारण शॉपिंग, वाहन सर्विसिंग, ऑफिस फीस जमा जैसी कई जरूरी गतिविधियां प्रभावित रहीं। यह बीते 15 दिनों में तीसरी बार है जब यूपीआइ सेवा ठप रही।
Highlights
इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी पेमेंट में हुई। यूजर्स ने बताया कि पैसा कट तो गया, लेकिन रिसीवर को नहीं पहुंचा। रांची सहित पूरे झारखंड में डीटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस कार्ड की प्रिंटिंग बाधित रही क्योंकि फीस पेमेंट नहीं हो सका।
कचहरी निवासी विष्णु कुमार ने कार सर्विसिंग के बाद पेमेंट करना चाहा, लेकिन यूपीआइ (UPI) फेल होने से वे परेशान हो गये। वहीं सोनम कुमारी ने घरेलू जरूरत की शॉपिंग की, लेकिन भुगतान नहीं हो सका और उन्हें बिना सामान लौटना पड़ा।
एनपीसीआई (NPCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए इस तकनीकी व्यवधान पर खेद जताया और कहा कि आंशिक समस्या थी, जिसे हल कर लिया गया है।
हाल के UPI व्यवधान:
26 मार्च: सुबह 11:40 से शाम 7:00 बजे तक दिक्कतें
02 अप्रैल: दोपहर से रात 8:00 बजे तक सेवा बाधित
12 अप्रैल: सुबह 11:30 से दोपहर 3:00 बजे तक सेवा प्रभावित
दोपहर बाद सेवा बहाल हुई और यूजर्स को राहत मिली। हालांकि बार-बार इस तरह की तकनीकी समस्या से यूपीआइ पर निर्भर आम लोगों की चिंता बढ़ गई है