अपर बाजार के कारोबारी ने 41 लाख 50 हजार रुपये ठगी का आरोप लगाया, कोतवाली थाना में मामला दर्ज

अपर बाजार के कारोबारी ने 41 लाख 50 हजार रुपये ठगी का आरोप लगाया, कोतवाली थाना में मामला दर्ज

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र में अपर बाजार के कारोबारी दिनेश कुमार ने 41 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। दिनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान “डीके इंटर प्राइजेज” है, जो झारखंड में सरस्वती कंपनी के कपूर का थोक विक्रेता है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2023 से उनका कारोबार इंदौर की आल इंडिया फ्रेंचाइजर “डीभाईन कैम्फर” के साथ चल रहा था। इस दौरान, ओरिएन्टल एरोमेटिक्स लिमिटेड को आल इंडिया सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई थी, और इसके एमडी धर्मेल अनिल बोदानी, डायरेक्टर श्यामल अनिल बोदानी, सीओ पराग किशोर और उप सीईओ रूपेश के द्वारा पैसे वापस नहीं करने का आरोप लगाया गया है।

दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपितों ने उन्हें झारखंड राज्य का डिस्टीब्यूटरशिप देने के लिए एकरारनामा तैयार करने का आश्वासन दिया था, जिसके बदले 20 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया। इसके बाद, दिनेश ने 62 हजार रुपये दिए, और फिर 73 लाख रुपये का भुगतान किया। लेकिन जब उन्होंने माल की डिलीवरी मांगी, तो कंपनी ने कम रेट का माल भेजना शुरू कर दिया और बाद में माल देना बंद कर दिया। पैसे की वापसी मांगने पर कंपनी ने डिस्टीब्यूटरशिप रद्द कर दी और भुगतान की गई राशि वापस करने में आनाकानी की।

दिनेश कुमार का कहना है कि कुल 41 लाख 50 हजार रुपये का माल कंपनी द्वारा नहीं भेजा गया और न ही उनका पैसा लौटाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आरोपित तीन बार नोटिस भेजने के बावजूद अपना पक्ष नहीं रखते हैं, तो कोतवाली पुलिस इंदौर जाकर कोर्ट में आवेदन करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी। दिनेश कुमार ने कहा कि वह कई बार आरोपितों से संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब उनका संपर्क नहीं हो रहा है।

Share with family and friends: