जहानाबाद सदर अस्पताल में हंगामा, युवक की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, पूर्व सांसद ने निष्पक्ष जांच की मांग की 

जहानाबाद सदर अस्पताल में हंगामा, युवक की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, पूर्व सांसद ने निष्पक्ष जांच की मांग की 

जहानाबाद : सदर अस्पताल में सुबह उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब इलाज के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार (रामपुर, कल्पा थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि समय पर सही इलाज नहीं मिलने और डॉक्टर की लापरवाही के कारण राकेश की मौत हुई है। इससे गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की भी की।

Goal 7 22Scope News

पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुँचा था सदर अस्पताल

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे राकेश पेट दर्द की शिकायत लेकर सदर अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज शुरू करने के दौरान वो अचानक बाथरूम गया, जहां गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों ने अस्पताल में शोर-शराबा करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे गांव और आसपास के कई लोग अस्पताल पहुंच गए, जिससे हालात और बिगड़ गए।

सुचना पर पहुँची पुलिस, स्थिति को नियंत्रित किया

सूचना मिलने के तुरंत बाद टाउन थाने की पुलिस टीम और अस्पताल सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

पूर्व सांसद ने दी परिजनों को सांत्वना, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

घटना की जानकारी मिलने पर घोसी के पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद जगदीश शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा — “यह बेहद दुखद घटना है। अगर इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। परिजन कानून हाथ में न लें, हम न्याय दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे।”

परिजनों ने की पोस्टमार्टम की मांग

इधर, परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है ताकि मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने भी पूरे मामले की आंतरिक जांच की बात कही है। जिले में चुनावी माहौल के बीच इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img