देश की प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान पर सदन में हंगामा

सोनिया गांधी बोलीं- अधीर ने मांग ली माफी, बीजेपी की मांग सोनिया गांधी मांगे माफी

वीडियो जारी कर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा- फिसल गई थी मेरी जुबान

नई दिल्ली : देश की प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की.

जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक लिए स्थगित कर दी गई.

वहीं इस मांग पर दो टूक जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद के बाहर

कहा कि ‘अधीर रंजन ने पहले ही माफी मांग ली है.’

भाजपा तिल से बना रही पहाड़- अधीर रंजन चौधरी

हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांगते हुए कहा कि यह केवल जुबान फिसलने की वजह से हुआ है,

जिसे भाजपा ‘एक तिल से पहाड़ बना रही है’.

उन्होंने भाजपा पर महंगाई, अग्निपथ योजना, बेरोजगारी आदि पर अहम चर्चाओं से ध्यान हटाने का आरोप लगाया. चौधरी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए भी इस पर सफाई पेश की है.

मेरी जुबान फिसल गई थी- अधीर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अशोभनीय टिप्पणी के बाद कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी. इस मामले को भाजपा बेवजह तूल दे रही है और जबरन विवाद खड़ा किया जा रहा है. बीजेपी मसाला ढूंढ रही है क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मैंने कल ही मीडिया कर्मियों से कहा था कि मैंने गलती से यह शब्द कह दिया था. अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर बीजेपी की ओर से सोनिया गांधी से भी जवाब मांगा जा रहा था, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है.

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ग्रामेटिकली गलती

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर कहा कि उन्होंने ग्रामेटिकली गलती की है, इंटेनशनली नहीं कहा. अगर उनकी भाषा में कोई गलती हो तो इतने बड़े स्तर पर हंगामा करना गलत है. ये देखना चाहिए कि उन्होंने खुद कहा है कि उनकी जुबान फिसल गई थी. उन्होंने बीजेपी पर कहा कि आप महंगाई, अग्निपथ जैसे मुद्दों पर पहले जवाब दें.

स्मृति ईरानी ने लोकसभा में किया विरोध प्रदर्शन

गुरुवार को लोकसभा में भाजपा ने विपक्षी दल को ‘आदिवासी और गरीब विरोधी’ करार दिया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘अपमान’ करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा उन्हें ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने के बाद माफी की मांग की. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भी कुछ सांसदों को संसद परिसर में तख्तियों के साथ टिप्पणी का विरोध करते हुए देखा गया. सीतारमण ने इसे ‘लिंगभेदी अपमान’ करार दिया.

कांग्रेस ने सुप्रीम कमांडर ऑफ आर्म्ड फोर्स का किया अपमान- स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा, कांग्रेस पार्टी आदिवासी महिला का सम्मान पचा नहीं पा रही है. कांग्रेस पार्टी गरीब परिवार की बेटी देश की राष्ट्रपति बने इसे पचा नहीं पा रही. उस नेता को सरकार ने टोकते हुए कहा कि आप देश की राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं. तब भी अधीर रंजन चौधरी ने द्रौपदी मुर्मू का अपमान वापस नहीं लिया. आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी, दलित विरोधी कांग्रेस ने सुप्रीम कमांडर ऑफ आर्म्ड फोर्स का अपमान किया है. सदन में कांग्रेस की मुखिया मौजूद हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी. सोनिया जी ने सर्वाेच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + fifteen =