चोरी की Bike से करते थे अवैध शराब कारोबार, पुलिस ने 11 बाइक…

Bike

नवादा: नवादा में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार करने वाले एक गिरोह के पास चोरी का 11 बाइक बरामद किया है साथ ही करीब दो सौ लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है। पुलिस ने इस दौरान दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। मामले में एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण और बिक्री के विरुद्ध पुलिस टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान पुलिस को रजौली थानाध्यक्ष को चोरी के मोटरसाइकिल का उपयोग अवैध शराब के धंधे में किये जाने की सूचना मिली।

सूचना के आधार पर पुलिस फरका बुजुर्ग पंचायत के मोहकामा गांव में छापेमारी कर चोरी का 9 मोटरसाइकिल बरामद किया। वहीं छापेमारी से लौटने के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर शराब लेकर आ रहे दो व्यक्ति को भी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान परमेश्वर बिगहा गांव निवासी वासुदेव राजवंशी के पुत्र नीतीश कुमार एवं राजेन्द्र राजवंशी के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने कहा कि जब्त चोरी के मोटरसाइकिल एवं शराब के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-     ’20 Lakh दो नहीं तो…’, पुलिस ने दो आरोपी को भेजा जेल

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Bike Bike Bike

Bike

Share with family and friends: