उत्तराखंडः उत्तराखंड में हुए टनल हादसे का आज 13 वां दिन है। 12 दिनों से 41 मजदूर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। 12 दिनों से रेस्क्यू टीम और प्रशासन के द्वारा मजदूरों को निकालने की जद्दोजहत चल रही है। इस बीच टनल के अंदर फंसे मजदूरों के परिवार वालों का हाल बुरा है। इसी बीच अब मजदूर और उनके परिवारवालों को खुशखबरी मिलने वाली है। बहुत जल्द अब मजदूर टनल के बाहर निकलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित होने पर ये क्या कह दिया विधायक रामचंद्र सिंह ने…
6 मीटर की दूरी बची है
रेस्क्यू टीम के द्वारा किये जा रहे राहत कार्य के दौरान अब बस 6 मीटर की दूरी बची हुई है। मालूम हो कि मजदूरों को निकालने के लिए ड्रिल किया जा रहा है। अब मजदूरोंं तक पहुंचने के लिए बस 6 मीटर की दूरी बची हुई है। रेस्क्यू टीम के मुताबिक आज रात तक मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। गुरुवार को ड्रिल करने के दौरान राॅड टूट गई थी जिसके कारण कुछ देर के लिए काम को रोकना पड़ा था, पर अब फिर से काम शुरु कर दिया गया है।
मजदूरों के निकलने के बाद उनके स्वास्थय पर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 41 बेड का अस्पताल तैयार है। इसके अलावे एंबुलेंस तथा डाॅक्टरों की टीम भी मौजूद है। अब पूरे देश की नजरें टनल हादसे की तरफ टिका हुआ है। अब बस सारे मजदूरों के बाहर सही सलामत निकलने की आस लिए सभी देशवासी बैठे हैं।
ये भी देखें- हजारीबाग: राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता में केरला, तमिलनाडु से चेस खेलने पहुंचे बच्चों ने क्या कहा सुनिए
सीएम ष्कर सिंह धामी पहुंचे घटनास्थल
इस दौरान मजदूरों का हालचाल जानने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू टीम तथा अन्य आला अधिकारियों के साथ बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने टनल के अंदर फंसे दो मजदूरों के साथ फोन पर बात भी की। सीएम ने राहत कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।