Asia Cup U19 2025 के फाइनल मुकाबले में 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चल सका है. सभी को वैभव सूर्यवंशी से काफी उम्मीद थी. सभी कयास लगा रहे थे कि वैभव सूर्यवंशी का बल्ला फाइनल जैसे अहम मुकाबले में जमकर बोलेगा. वह टीम के लिए शतक जड़ेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. शुरुआत में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकल रहे थे मगर देखते ही देखते वह अली रजा की गेंदबाजी के दौरान कैच आउट हो गए. फाइनल मुकाबले में भारत के सभी खिलाड़ियों की विकेट लगातार गिर रही है. सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि कोई चमत्कार हो जाए और भारतीय टीम के तरफ से कोई बल्लेबाज कमाल की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दे.
Jamshedpur News: माधुरी दीक्षित की नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ रिलीज, साकची में दिखाई गई निःशुल्क
Asia Cup U19 2025: नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला
फाइनल मुकाबले में भारत के तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फिर शांत रहा. शुरुआत में उनके बल्ले से रन निकले मगर देखते ही देखते वह अली रजा की गेंदबाजी के दौरान कैच आउट हो गए. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 10 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की बदौलत 26 रन बनाए. वहीं उनका साथ देने उतरे टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 7 गेंदों में 2 रन बनाकर वापस चले गए. इनके विकेट के बाद लगातार टीम का विकेट गिरता हुआ नजर आ रहा है. आरोन जॉर्ज (16), विहान मल्होत्रा (7) और वेदांत त्रिवेदी (9) रन बनाकर वापस जा चुके है. अब देखना यह है कि क्या भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल में जीत दिला पाता है या नहीं. मौजूदा समय में भारत का स्कोर 10 ओवर में 68 रन में 5 विकेट है.
Highlights

