वैशाली: खबर वैशाली है जहां पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- राजद नेता संजय यादव ने दर्जनों समर्थकों के साथ ज्वाइन किया BJP
पुलिस ने यह कार्रवाई महुआ मुजफ्फरपुर रोड स्थित शेरपुर प्यारे गाछी में की। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मो सैयद, मो आजाद, मुन्ना पासवान और विपिन राम के रूप में की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने महुआ थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं को अंजाम चुके हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महुआ थानांतर्गत नूर मोहम्मदचक स्थित एचपी पेट्रोल पंप एवं मां पेट्रोलियम में इन्होने ही लूट की घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें- राजद पर BJP का कटाक्ष ‘राजद अब सिर्फ रह गई है परिवार की पार्टी’
अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गए तीन मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट
Highlights
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
VAISHALI
VAISHALI