Thursday, July 31, 2025

Related Posts

वेद प्रकाश पांडे ने NDA की बढ़ाई टेंशन, 8 में से 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में लोजपा (रामविलास) की स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने पहुंचे युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में से चार विधानसभा क्षेत्र पर चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकर्ता एवं लोजपा कोर कमेटी के सभी लोगों ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को इस संबंध में अवगत करा दिया है और चार विधानसभा क्षेत्र पर आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने का दावा ठोक दिया है। इस दौरान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के बारे में भी कही गई और इसमें लोगों को युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई।

वहीं जब मीडियाकर्मी के द्वारा पूछा गया बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की वजह चुनाव के समय परिवार फर्स्ट क्यों हो जाता है। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने लालू परिवार पर हमला बोल दिया और राजद को परिवारवादी पार्टी बताया। इससे पूर्व युवा लोजपा के उपाध्यक्ष शशांक बलवंत मिश्रा ने वेद प्रकाश पांडेय का अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि वर्तमान में एनडीए के छह विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। जिसमे तीन पर जदयू और तीन पर भाजपा के विधायक हैं। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए में तकरार की संभावना हो सकती है।

यह भी पढ़े : पूर्व के विवाद में सगा भाई बना भाई का दुश्मन, पेट में मार दी गोली

यह भी देखें :

अमित कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe