जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में पहला वेद पाठशाला बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर में बनने जा रहा है. इसकी तैयारी के लिए मंदिर कमिटी जुट गई है. रविवार को मंदिर कमिटी ने इसकी जानकारी दी. कमिटी ने इस दौरान अपने दो वर्षों का लेखा-जोखा का ब्यौरा प्रस्तुत किया. वहीं मंदिर प्रांगण में किये गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा कमिटी ने रखा.
मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष ने कहा कि मंदिर कमिटी समाज और शहर के विकास के लिए लगातार विकास कार्य कर रही है. इसी कड़ी में वेद पाठशाला के स्थापना किये जाने का निर्णय मंदिर कमिटी ने लिया है. वेद पाठशाला में छात्र-छात्राओं को अपने पौराणिक वेदों और शास्त्रों का ज्ञान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वेद पाठशाला में समाज के आने वाले पीढ़ी को अपनी संस्कृति और धरोहर के साथ ही इतिहास का ज्ञान प्राप्त होगा. मंदिर कमिटी पारदर्शी तरीके से काम करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़कर तमाम लेन-देन को ऑनलाइन कर चुकी है, ताकि पूरी पारदर्शिता रहे. मंदिर कमिटी एक वेब पोर्टल की भी शुरुआत कर रही है. इसके माध्यम से समाज के लोग विवाह एवं कुंडली मिलान खुद से कर सकेंगे, जिसमें मंदिर के पुरोहितों से सभी परामर्श ले सकेंगे.
रिपोर्ट : लाला जब़ी