Highlights
Bokaro: इलेक्ट्रो स्टील वेदांता की ओर से रविवार को “वाकथॉन फॉर वेदांता” के तहत हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। यह दौड़ बोकारो के नया मोड़ से शुरू होकर सेक्टर-6 तक आयोजित की गई। कार्यक्रम में चास सीडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, इलेक्ट्रो स्टील वेदांता के अधिकारी, जिले के कई खिलाड़ियों, स्थानीय नागरिकों और कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
फिटनेस के प्रति जागरूक करना उद्देश्य
आयोजन का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना था कि फिट रहने के लिए सुबह की कसरत और दौड़ जरूरी है। आयोजकों ने कहा कि आजकल की व्यस्त दिनचर्या और मोबाइल की बढ़ती लत के कारण लोग शारीरिक गतिविधियों से दूर हो गए हैं, ऐसे में इस तरह के आयोजन समाज को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देते हैं।
रिपोर्टः चुमन कुमार