गया : इमामगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड तीन मोहानी के पास शराब से लदे सिल्वर रंग की टाटा टियागो चार पहिया वाहन ने पुलिस की गश्ती वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। वहीं पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं वाहन से 40 पेटी विदेशी शराब भी बरामद किया गया है। यह शराब झारखंड से औरंगाबाद के लिए भेजा जा रहा था।
इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के चतरा जिले से एक वाहन पर शराब लेकर औरंगाबाद जा रही है। जिसकी सूचना पर इमामगंज थाने की पुलिस अपने दलबल के साथ पहुंचकर वाहन चेकिंग लगाया। जहां कुछ समय में ही तेज रफ्तार टाटा टियागो वाहन चेकिंग से क्रॉस करना चाह रहा था। जब पुलिसकर्मियों से रुकवाना चाहा तो सड़क पर खड़ी ट्रैफिक ट्राली को धक्का मारते हुए पुलिस जीप में धक्का मार दिया, जहां पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बच गए।
यह भी देखें :
वहीं जब पुलिस ने चालक को पकड़ा तो गाड़ी में से 40 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं चालक को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले में पूछताछ के दौरान चार से पांच लोगों का नाम भी सामने आया है। जिसे गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान 2 गाड़ियों से भारी मात्रा में शराब बरामद
आशीष कुमार की रिपोर्ट