कोलकाता : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है। भारत ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। भारत का वर्ल्ड कप में शानदार और दमदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया। अफ्रीका की पूरी टीम 83 रन पर ऑलआउट हो गई। साथ ही भारत का जीत का सिलसिला जारी है।
बता दें कि टीम इंडिया लगातार आठवीं जीत दर्ज की है। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन जारी है। मोहम्मद सिराज (11/1), मोहम्मद शमी (18/2), रविंद्र जडेजा (33/5) और कुलदीप यादव (7/2) ने शानदार गेंदबाजी की। विराट कोहली (नाबाद 101 रन, 121 गेंद, 10 चौके) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया। इस जीत के बाद टीम इंडिया टॉप पर रहेगी और सेमीफाइनल में नंबर-4 की टीम से भिड़ेगी।
