नालंदा : नालंदा जिला अंतर्गत बिंद थाना क्षेत्र इलाके के रसलपुर गांव में मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक का हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक एक पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा युवक रसलपुर गांव का रहने वाला है। उसका नाम धर्मेंद्र पासवान है। धर्मेंद्र पासवान ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान अपने दोस्तों के साथ मिलकर हथियार लहराया था। वही इस संबंध में बिन थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र पासवान के खिलाफ हथियार के अवैध ढंग से रखने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट