पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में निगरानी ने दस फर्जी शिक्षकों पर मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि शिक्षक भर्ती के दौरान इन लोगों ने फर्जी कागजात जमा किया था जो कि अब जांच में फर्जी साबित हो। निगरानी ने पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में यह कार्रवाई की। निगरानी ने तीन शिक्षकों पर चकिया थाना में और सात शिक्षकों पर कल्याणपुर थाना में माला दर्ज कराया है।
मामले को लेकर निगरानी के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की पहचान की जा रही है। इसी दौरान दस शिक्षकों की पहचान की गई और अब उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि चकिया थाना के पासवान टोला के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बांस घाट की शिक्षिका विभा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर के शिक्षक रानू पासवान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरकई कुआं की शिक्षिका मनोरमा कुमार पर चिकिया थाना में मामला दर्ज कराया है।
वहीं एनपीएस फुलवरिया के जयप्रकाश कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय अहिमन के अजय राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलौला उर्दू के संतोष कुमार महतो एवं चंद्रलता कुमारी, यूएमएस बहुआरा की शिक्षिका मुन्ना कुमारी, यूएमएस सिसवा बसंत की शिक्षिका सुधा कुमारी और प्राथमिक विद्यालय बंसी बाबा मैथ शंभुचक के शिक्षक संतोष कुमार पर कल्याणपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि अब तक 24 शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Road Accident में छोटे भाई की मौत, बड़ा भाई समेत दो जख्मी, लोगों ने…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Teachers Teachers Teachers Teachers
Teachers