पटना : एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि जागीर कुमार ने बिहार में प्रगतिशील योजनाओं की स्थिति से उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा को अवगत कराया। बैठक में अभियंता प्रमुख एवं बीएसआरडीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक प्रगतिशील परियोजनाओं की समीक्षा की गई और योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बिहार नई गंगा पुल परियोजना के अन्तर्गत आनेवाली सभी योजनाओें को जुन-2025 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।
एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि द्वारा निविदा की एक नई प्रणाली की जानकारी विजय सिन्हा को दी गई, जो अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। जून-2025 तक पटना से राघोपुर, मेहनार से चकसिंकदर, चकसिंकदर के पास आरओबी का निर्माण आदि योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। एसएच-98 अन्तर्गत कटिहार से बलरामपुर तक पथ निर्माण में 43 किलोमीटर की भूमि में भूमि अधिग्रहण की समस्या से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।
यह भी देखें :
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ योजनाएं भूमि अधिग्रहण की समस्या एवं वन क्षेत्र में आने के कारण समय पर पूर्ण नही पा रही है। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक को प्रतिनिधि मंडल नवंबर माह में बिहार का भ्रमण करेगा। प्रतिनिधि मंडल के साथ आगामी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। मंत्री ने बताया कि राज्य में सुगत यातायात हमारी प्राथमिकता है और इसके हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
यह भी पढ़े : अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का फैसला स्वागतयोग्य