Sunday, September 7, 2025

Related Posts

विक्रमशिला सेतु पुल पर मंडरा रह रहा है खतरा, एक्सपेंशन जॉइंट के बीच बढ़ रहा है गैप

भागलपुर : पूर्वी बिहार यानी की भागलपुर जिले की लाइफलाइन विक्रमशिला सेतु की स्थिति बिगड़ती जा रही है। सेतु के कई एक्सपेंशन जॉइंट के बीच गैप बढ़ता जा रहा है। गैप छह इंच तक बढ़ गया है जो खतरे की घंटी है। सेतु के 10 से अधिक एक्सपेंशन जॉइंट के गैप की स्थिति चिंताजनक है। लगातार चिट्ठी लिखकर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है लेकिन सेतु को दुरुस्त करने को लेकर विभाग की ओर से अबतक कोई पहल नहीं हो सकी है।

DM ने भी वरीय अधिकारियों को चिट्ठी लिख अवगत कराया था लेकिन ध्यान अबतक नहीं दिया गया ध्यान

आपको बता दें कि भागलपुर एनएच के अभियंता ने कई दफा पुल निर्माण निगम को चिट्ठी लिख एक्सपेंशन जॉइंट की जांच करवाने और दुरुस्त करने को लेकर आग्रह किया है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भी वरीय अधिकारियों को चिट्ठी लिख अवगत कराया था लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि इसे प्राथमिकता से दुरुस्त करवाने की जरूरत थी। जलस्तर बढ़ने घटने की स्थिति में सेतु पर असर पड़ा होगा। इसकी पूरी संभावना है। ऐसे में इसकी जांच कर दुरुस्त करने की जरूरत थी। इस सेतु से लाखों लोगों को फायदा होता है। पूर्वी बिहार में आवागमन के रूप में मजबूत सेतु के रूप में इसे देखा जाता था लेकिन अब यह कमजोर हुआ है। इस सेतु से रोजाना 30 से 35 हजार वाहन गुजरते हैं। 2016 के बाद सेतु को दुरुस्त करने की मजबूत कवायद नहीं हुई।

यह भी पढ़े : नवगछिया में कोसी का जलस्तर बढ़ने से लोग फिर से बेघर होने को लाचार…

राजीव रंजन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe