Dhanbad : बीसीसीएल के एरिया 5 अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत कर्मी संजीत कुमार महतो का एक हादसे में निधन हो गया। बताया जाता है कि संजीत कुमार महतो ख़रनी पंचायत के साधोबाद गांव के रहने वाले थे। अपने घर से तेतुलमारी कोलियरी ड्यूटी के लिए निकले। रास्ते में शौच के लिए तालाब के पास गए तो पैर फिसलने से पानी में गिरे और उनकी मौत हो गई।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : चुटिया में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
नियोजन की मांग पर अड़े लोग
तालाब में शव को तैरता देख स्थानीय लोगों ने बरवाअड्डा पुलिस को सूचना दी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजन को सौंपा गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर तेतुलमारी कोलियरी पहुंचे और नियोजन की मांग करने लगे।

ये भी पढ़ें- Giridih Clash : होली का बिगड़ा माहौल, दो पक्षों में हिंसक झड़प, भारी पुलिस फोर्स तैनात…
मोहालीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद आजाद ने कहा कि वेज बोर्ड में स्पष्ट नियम है कि किसी कर्मी के कार्य स्थल पर आने और जाने क्रम में किसी हादसा में निधन होता है तो प्रबंधन आश्रित को नियोजन देगी। इसी आधार पर संजीत कुमार महतो के आश्रित परिजन को प्रबंधन नियोजन दे। प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी और जब तक नियोजन नहीं मिलता है। हमलोग आंदोलन पर बैठे रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Garhwa Murder : निर्दयी पति! पत्नी को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट और फिर…

Dhanbad : प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी
वहीं राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के क्षेत्रीय सचिव लक्ष्मण कुमार ने कहा कि संजीत कुमार महतो के निधन पर प्रबंधन लापरवाही ना करें और आश्रित को तत्काल नियोजन दे। जब तक नियोजन नहीं मिलता है हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे।
संजीत कुमार महतो के शव को तेतुलमारी कोलियरी में रख कर नियोजन की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : पिठोरिया में एक ही परिवार के कई सदस्यों पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज…
ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ जमकर नारा लगाया और मांग किया कि संजीत कुमार महतो के परिजन को तत्काल नियोजन दिया जाए। खबर लिखे जाने तक नियोजन को लेकर प्रबंधन कोई फैसला नहीं किया है और शव रख कर परिजन मांग पर बैठे हुए हैं।
तापेश कुमार की रिपोर्ट–