फोरलेन निर्माण कार्य से परेशान हैं ग्रामीण, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

फोरलेन निर्माण कार्य से परेशान हैं ग्रामीण, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज-किशनपुर पंचायत के ग्रामीण फोरलेन निर्माण कार्य स्थल से काफी परेशान हैं। इसी के चलते ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और निर्माण कार्य बाधित कर दिया। धरने में भारी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन सड़क का निर्माण तो किया जा रहा है लेकिन हम लोगों को गांव की दूसरी ओर खेती बारी व पशुपालन करते है।

उनका कहना है कि शाहकुंड जाने का मुख्य रास्ता है। फोरलाइन सड़क निर्माण हो जाने के बाद हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मौके पर पहुंचे सुल्तानगंज विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि संबंधित पदाधिकारी से बातचीत कर अंडरपास निर्माण करने को लेकर प्रयास किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जबतक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तबतक हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय संयोजक नेता शिशिर रंजन सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत

यह भी देखें :

श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट

Share with family and friends: