निरसाः बिरसिंहपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पैसे की मांग से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.
ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम शामिल रहने पर भी पंचायत सचिव और उपमुखिया द्वारा आवास से बदले 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है. जिनके द्वारा पैसे दिए जा रहे है, उन्हे आवास दिया जा रहा है. जबकि, कमीशन नहीं देने पर दौड़ाया जा रहा है.
रिपोर्ट:-संदीप कुमार शर्मा, निरसा