Dhanbad : लंगोटिया यार ने ही जिगरी दोस्त को मारी गोली, गंभीर…

Dhanbad : लंगोटिया यार ने ही जिगरी दोस्त को मारी गोली, गंभीर...

Dhanbad : दोस्त-दोस्त ना रहा। लंगोटिया यार ने ही गोली मारकर दोस्त को बुरी तरह से घायल कर दिया। घायलावस्था में गंभीर रुप से घायल गुलटन यादव को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दुर्गापुर मिशन हॉस्पीटल रेफर कर दिया। मामला गोंदूडीह ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Dhanbad : आपसी रंजीश में गोली मारने की आशंका

बताया जा रहा है कि आपसी रंजीश में गुलटन को गोली मारी गई है। घटना के बाद घायल गुलटन यादव के पिता ने गोंदूडीह थाने में तीन लोंगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरु कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक गुलटन यादव अपने बाइस से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान छोटू यादव, सत्यम यादव और एक युवक ने उसे रोक लिया।

युवक के पीठ में लगी है गोली

उसके बाद उनके बीच कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गई और फिर तीनों युवको ने गुलटन के साथ मारपीट शुरु कर दी। इसी दौरान छोटू ने पिस्तौल निकाली और गुलटन पर गोली चला दी। गोली गुलटन के पीठ में लगी और वह वहीं पर नीचे गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे जिसके बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- चिराग का दावा, Jharkhand में इतने सीटों पर विस चुनाव लड़ेगी लोजपा… 

घटना के सूचना मिलते ही गुलटन के पिता और परिजन पहुंचे। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिक इलाज करन के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

 

Share with family and friends: