24.1 C
Jharkhand
Wednesday, October 4, 2023

Greivance Redressal

spot_img

रैयती जमीन पर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध, प्रशासन पर बिना मुआवजा दिए कार्य करने का आरोप

कोडरमा: झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में एनएच 31 से सटे महतो अहरा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य ग्रामीणों के विरोध के बाद रोक दिया गया है। दरअसल झुमरी तिलैया नगर परिषद की ओर से जिस महतो अहरा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर टेंडर निकाला गया था और तकरीबन 2 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य का 14 अगस्त को शिलान्यास भी किया गया, लेकिन अब काम पूरी तरह से रोक दिया गया है।

ग्रामीणों ने तालाब के बीचोबीच रैयती प्लॉट होने का बोर्ड भी लगा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन जिस महतो अहरा तालाब के सौंदरीकरण का योजना लाई है। वह तालाब रैयती प्लॉट पर है और इससे पहले भी एनएचएआई के द्वारा अधिग्रहण किए जाने के कारण तालाब के रैयतों को मुआवजा भी मिला है, लेकिन इस बार बिना मुआवजा के नगर प्रशासन जबरन कार्य करना चाह रही है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि यह तालाब उनकी पुस्तैनी है और तकरीबन 40 परिवार के खेतों में इस तालाब से पटवन की जाती थी, लेकिन बगैर ग्रामीणों को सूचना दिए तालाब का पानी बहा दिया गया और अब तालाब पर सौंदर्यीकरण की योजना पास कर कार्य किया जा रहा था, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। इधर इस मामले को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, टेंडर निकाली गई है, तो लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट भी नगर परिषद के पास होना चाहिए।

रिपोर्टः कुमार अमित

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles