ग्रामीणों ने ओवर लोडिंग गाड़ियों के परिचालन का किया विरोध

बेरमोः अनुमंडल के बोकारो थर्मल कटहरा मुख्य सड़क के बोड़िया बस्ती स्थित ग्रामीणों ने ओवर लोडिंग छाई ट्रांसपोर्टिंग गाड़ियों को रोक कर विरोध किया. ग्रामीण गाड़ी रोक कर डीटीओ अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था की ओवर लोडिंग गाड़ियों का परिचालन के कारण सड़क तो खराब होती है. वहीं छाई सड़क में गिरने के कारण कई दुर्घटनाएं भी घट जाती है. लोगों की जाने तक चली जाती है.

रिपोर्टः मनोज

Share with family and friends: