बाघमारा: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-02 अंतर्गत संचालित खेमका आउटसोर्सिंग माईन्स के विरोध मे मन्द्रा,बरोरा,नदखुरकी पँचायत सहित कई ग्राम के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
ग्रामीण एकता मंच बाघमारा के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में महिलाएँ सहित ग्रामीणों ने जुलूस की शक्ल में आये माईन्स परिसर में दाखिल होकर कम्पनी के कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बाधित करते हुए धरने में शामिल हुए।
आंदोलनकारियों की माने तो कई मांगो को लेकर बाघमारा सीओ के उपस्थिति में यह सहमति बनी थी कि हेमंत सरकार के आदेशानुसार स्थानीय को 75 प्रतिशत नियोजन देते हुए कुल 60 नियोजन दिया जाएगा।
पर इस मुद्दे पर प्रबंधन की ओर से अबतक किसी प्रकार का ठोस पहल नहीं हुआ।साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि प्रबंधन गुंडई कर ग्रामीणों के मांगो को दरकिनार कर रही है।
इस परिस्थिति को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी उग्रता का प्रदर्शन करते हुए कम्पनी को बाधित कर दिया है।इस बीच कई वार्ता का भी दौर चला पर बात नही बनी है।फिलहाल कम्पनी का कार्य यथावत बाधित है।