Chatra: डूबे तीन बच्चे – कोलनगरी टंडवा थाना क्षेत्र के गाड़ीलौंग स्थित सतबहनी नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए.
स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से दो बच्चो को सुरक्षित निकाल लिया गया, एक की खोज जारी है.
हादसे की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी ने राहत दल को मौके पर भेज दिया है.
सतबहनी नदी में नहाने गये थें बच्चे
बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम गाड़ीलौंग गांव के प्रवीण राम का बेटा,
अरबिंद राम की एक बेटी और एक बेटा नदी नहाने गए थें. इसी दौरान गहरे पानी में डूब गएं.
बच्चों को डूबता देख कर ग्रामीणों ने दो बच्चों को नदी से निकाल लिया,
लेकिन अरबिंद राम का एकलौता पुत्र गहरे पानी में लापता हो गया.
खबर लिखे जाने तक स्थानीय ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के लोग ढूंढने का प्रयास कर रहे थें.
विधायक किशुन दास और मुखिया सबिदा खातून, इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह बचाव कार्य में बचे हुए हैं.
हालांकि रोशनी नहीं के कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही थी, किसी प्रकार विधायक किशुन दास
के प्रयास से रोशनी का प्रबंध कराया गया पर घटनास्थल तक जाने का रास्ता नहीं होने से परेशानी हो रही है.
बावजूद इसके ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम खोज में जुटी हुई है,
लेकिन खबर लिखे जाने तक बच्चे की खोज नहीं हो पायी थी.
यहां बता दें कि पिछले दिनों की बारिश के बाद झारखंड के कई हिस्सों से डूबने की खबर आ रही है.