नेपाल बॉर्डर के सिकटी प्रखंड में नूना नदी से ग्रामीण परेशान

नेपाल बॉर्डर के सिकटी प्रखंड में नूना नदी से ग्रामीण परेशान

अररिया : भारी बारिश से पटना सहित बिहार के हर जिले के लोग परेशान नजर आ रहे हैं। खासकर उत्तरी बिहार के लोग कुछ ज्यादा ही परेशान हैं। भारी बारिश के कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। ताजा मामला अररिया में नेपाल बॉर्डर से सटे सिकटी प्रखंड के सिंघिया गांव स्थित फरमान अली टोला में नूना नदी पर बना तठबंध ध्वस्त हो गया। जिसके बाद सिंघिया, बांसबाड़ी, कचना और सालगुड़ी में नूना नदी का पानी फैल चुका है। जिससे इलाके में बाढ़ आ गई है और ग्रामीण परेशान हैं। वहीं कचना से खोरागाछ जाने वाली सड़क पर तीन फिट पानी बह रहा है। कुछ ऐसी हीं स्थिति सालगुड़ी, कचना और बांसबाड़ी गांव का है।

यह भी पढ़े : बिहार में बाढ़ की आहट को लेकर बढ़ी चिंता, CM नीतीश आज करेंगे एरियल सर्वे

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मंटू भगत की रिपोर्ट

Share with family and friends: