निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर पुलिसकर्मियों पर किया हमला साथ ही अभद्र भाषा का किया प्रयोग

रांची: 21 दिसंबर को विधानसभा को घेराव करने जा रहे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों पर हुए लाठी चार्ज  मामले में जांच रिपोर्ट आ गयी है।

ये भी पढ़ें- मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने विस्डम ग्रोव अकेडेमी का किया उद्घाटन

इस दौरान पांचयत सचिवालय स्वयंसेवक संघ और पुलिस के बीच पुलिस के बीच हुए टकराव के मामने में जांच कर रहें अनुसंधान अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इस घटना में हटिया डीएसपी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।

चंद्रशेखर यादव ने जांच के क्रम में पाया की संघ के सदस्यों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर प्रदर्शन किया. पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ उनके साथ धक्का-मुक्की भी की।साथ ही जांच रिपोर्ट में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें-डीलिस्टिंग के नाम पर आदिवासियों के बीच जहर घोलना और उन्हें बरगलाना बंद हो:बंधु तिर्की

रिपोर्ट में श्री यादप ने कहा कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने बैरिकेडिंग तोड़ कर विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहें थे।

इसी क्रम में पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा इसके विरोध में संघ के सदस्यों ने भी पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। हमले में डीएसपी राजा मित्रा, हवलदार राजकुमार राम, सार्जेंट मेजर आनंद खलखो, पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार, दारोगा संतोष कुमार, रामजी कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।

Share with family and friends: