Violence Protest In Bangladesh : बांग्लादेश में कर्फ्यू के बीच ढाका चलो अभियान को जुटे आंदोलनकारी खदेड़े गए, अब बुधवार को मार्च करेंगे, 300 मौतें

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जुटे आंदोलनकारी

डिजीटल डेस्क : Violence Protest In Bangladeshबांग्लादेश में कर्फ्यू के बीच ढाका चलो अभियान को जुटे आंदोलनकारी खदेड़े गए, अब बुधवार को मार्च करेंगे, 300 मौतें। कल की बजाय बुधवार को, 300 से अधिक की मौत। बांग्लादेश में नए सिरे से शेख हसीना सरकार के इस्तीफे की मांग पर आंदोलनकारियों ने ढाका चलो अभियान का आह्वान किया है। उसी के क्रम में सोमवार की सुबह शहीद मीनार पर जुटे युवा प्रदर्शनकारियों को पुलिस बल ने बल प्रयोग करते हुए और आंसू गैस के गोले दागते हुए मौके से खदेड़ दिया। अब आंदोलनकारियों ने पहले से तय मंगलवार के ढाका चलो अभियान को एक दिन के टालने की घोषणा करते हुए बुधवार को अभियान हर हाल में सफल बनाने की घोषणा की है। इस बीच देश के 20 जिलों में हुई हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 300 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है।

सोमवार सुबह आंदोलनकारियों को खदेड़ने को दागे ग्रेनेड और अश्रु गैस के गोले

युवाओं के हिंसक आंदोलन को देखते हुए पीएम शेख हसीना की सरकार ने पूरे देश में तीन दिनों का अवकाश घोषित करते हुए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाते हुए अनिश्चितकालनी कर्फ्यू लगा दिया है। इंटरनेट सेवाएं केवल मोबाइल फोन के लिए प्रतिबंधित की गई हैं और ब्राड बैंड की इंटरनेट सेवाएं चालू हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पाबंदी मूल रूप मे सोशल मीडिया माध्यमों का आंदोलनकारियों की ओर से किए जा रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए किया गया है। देश में कर्फ्यू लागू होने के बाद भी छात्र-छात्राओं का एक जत्था पूरे जुनून में नारे लगाते हुए सोमवार की सुबह शहीद मीनार चौक पहुंचा तो एक बड़ा समूह जोड़ाबाड़ी में जुटा। दोनों ही स्थानों पर पुलिस बल ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए ऐहतियाती बल प्रयोग किया है। आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही आंदोलनकारियों को लक्ष्य कर धमाके वाले ग्रेनेड भी दागे गए ताकि वे पीछे हट जाएं। आंदोलनकारियों ने ढाका चलो अभियान के तहत लांग मार्च निकालने की घोषणा कर हर हाल में शेख हसीना सरकार को गिराने का लक्ष्य रखा हुआ है। सरकरी प्रवक्ता ने बताया कि पूरे हालात पर सरकार की पैनी नजर है और उपद्रव पर काबू पाने के हरसंभव प्रयास जारी हैं।

ढाका की सड़कों पर पसरा सन्नाटा लेकिन अपनी बात पर अड़े हैं आंदोलनकारी

रविवार सायं 6 बजे से ही पूरे देश में घोषित कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कों पर जगह-जगह सेना और पुलिस की टुकड़ियां मार्च कर रही हैं। राजधानी ढाका में सड़कों पर सोमवार की सुबह एकाध वाकये को छोड़ कुलमिलाकर सन्नाटा पसरा हुआ है। सेना और पुलिस की ओर लगातार आंदोलनकारियों को चेतावनी दी जा रही है। लेकिन वैषम्यविरोधी छात्र आंदोलन के बैनर तले जारी आंदोलन के समन्वयक आसिफ महमूद ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अनगिनत छात्र-छात्राओं के साथ ही जनता की नृशंस हत्या सरकारी तौर पर की गई है और उसका जवाब देने का समय आ गया है एवं इस काम में पीठ नहीं दिखाना है और मौजूदा भेदभाव वाली शेख हसीना सरकार को सत्ता से हटाकर ही दम लेना है। महमूद ने आगे कहा कि इसी उद्देश्य से उन्होंने सभी से ढाका चलो अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है कि जो जहां है वहीं से ढाका के लिए कूच करे। रविवार को हुए हिंसक संघर्ष में बड़ी संख्या में हुई मौतों के मामले सामने आने के बाद अभियान को एक दिन के लिए टाला है लेकिन स्थगित नहीं किया है।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कर्फ्यू के बीच भी सड़कों पर आ रहे आंदोलनकारियों को खदेड़ते सुरक्षाकर्मी।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कर्फ्यू के बीच भी सड़कों पर आ रहे आंदोलनकारियों को खदेड़ते सुरक्षाकर्मी।

20 जिलों में हुई सुरक्षा बलों और आंदोलनकारियों में झड़प

वैषम्यविरोधी छात्र आंदोलन से जुड़े प्रदर्शनकारी युवाओं और पुलिस बलों के बीच कम से कम 20 जिलों में झड़प होने की पुष्टि की गई है। देश में तीन दिनों की छुट्टी की घोषणा होने एवं अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के प्रभावी तौर पर लागू होने तक सोमवार की सुबह तक पुष्टि की गई है कि देश भर में हुई ताजा हिंसा में 14 पुलिसकर्मियों समेत 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हुए हैं। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, फेनी में हिंसा के दौरान 5 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा सिराजगंज में 4, मुंशीगंज में 3, बोगुरा में 3, मगुरा में 3, भोला में 3, रंगपुर में 3, पाबना में 2, सिलहट में 2, कोमिल्ला 1, जयपुरहाट में 1, ढाका में 1 और बारीसाल में 1 की मौत हुई है। बांग्लादेश सरकार ने सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार तक के लिए अवकाश की घोषणा की है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ताजा हिंसा की घटनाओं में 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Share with family and friends: