मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय में हिंसक झड़प, कई लोग हुए घायल

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

झरिया (धनबाद) : मां काली की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई.

इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथरबाजी व लाठी डंडे चले.

जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.

मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह लोकोबाजार ईदगाह मोहल्ला की है.

वहीं घटना की सूचना मिलने पर सुदामडीह, पाथरडीह थाना, भौरा, सिंदरी थाना,

झरिया जोरापोखर धनबाद बैंक मोड़ थाना सहित सैफ के जवान पहुंच कर मोर्चा संभाला,

करीब दो घंटों के बाद पुलिस ने क्षेत्र को नियंत्रण में ली.

वहीं पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

लेकिन दोनों पक्ष अपने जिद पर अड़े हुए हैं.

22Scope News

ये है घटना की वजह

घटना के बारे में बताया जाता है कि पाथरडीह लोको बाजार मां काली की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर लोको बाजार से गाजे बाजे के साथ ईदगाह माला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान धार्मिक नारेबाजी को लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए. इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे उग्र होकर दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. वहीं झड़प के दौरान लाठी-डंडे भी चले, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

22Scope News

मूर्ति विसर्जन: जुलूस में शामिल लोगों ने लगाया दूसरे समुदाय पर नारेबाजी का आरोप

मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि ईदगाह मोहल्ला के समीप मूर्ति विसर्जन की जुलूस पहुंची थी की तब तक दूसरे समुदाय के लोगों ने नारेबाजी लगाना शुरू कर दिया और माहौल बिगड़ गया. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा जमकर पथराव की गयी. उसके जवाब में दोनों ओर से जमकर पथराव हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान इमामबाड़ा के समीप पहुंची जहां उन लोगों के द्वारा धार्मिक नारेबाजी लगाने लगे जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

22Scope News

पुलिस छावनी में तब्दील घटनास्थल

डीएसपी सिन्दरी अभिषेक कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह, झरिया इंस्पेक्टर पंकज झा आदि देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. पूरे लोको बाजार ईदगाह मुहल्ला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पाथरडीह लोको बाजार कृष्णा मंदिर में मां काली की मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाला था.

22Scope News

मूर्ति विसर्जन: नियंत्रण में स्थिति

जुलूस लोको बाजार से ईदगाह मुहल्ला होकर आगे बढ़ रहा था, तभी किसी ने धार्मिक नारेबाजी कर दी. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और इमामबाड़ा की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. वहीं लाठी डंडे से भी मारपीट की गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो घायलों को एसएनएमएमएससीएच धनबाद में इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आज दोनों पक्षों को सुदामडीह थाना बुलाया है. पुलिस के मुताबिक अभी स्थिति नियंत्रण में है.

रिपोर्ट: सचिन सिंह

Share with family and friends: