28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

CM नीतीश पहुंचे मधेपुरा, रात्रिविश्राम के बाद कल करेंगे चुनावी सभा

मधेपुरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा पहुंचे। मधेपुरा मुख्यालय के गोला चौक स्थित एमएलसी ललन सर्राफ के घर पर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले 5 दिनों तक मधेपुरा से ही विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर मधेपुरा प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

पूर्णिया गोला चौक पर सुबह से ही पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तैयारियों का जायजा ले रहे थे। जदयू के प्रदेश महासचिव विजेंद्र यादव ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे नीतीश कुमार मधेपुरा पहुंचे। अगले 5 दिनों तक वह मधेपुरा से ही विभिन्न जगहों पर हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के प्रति लोगों में काफी विश्वास है।

मुख्यमंत्री के आने को लेकर लोगों में उत्साह भी है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा में अभी जनसभा की तिथि तय नहीं की गई है। बता दें कि दूसरे चरण में पांच लोकसभा पूर्णिया, बांका, भागलपुर, कटिहार और किशनगंज में चुनाव होने हैं। एनडीए की ओर से इन पांचों सीटों पर जदयू के ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। किशनगंज को छोड़ शेष चार सीटों पर जदयू का ही कब्जा है।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- चार वर्षों बाद RJD में वापस लौटे इंजीनियर प्रभाष, तेजस्वी ने किया स्वागत

CM

CM
CM

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles