VIP प्रमुख ने BJP को चेताया, कहा ‘निषाद समाज तोड़ देगा भ्रम’

भाजपा को पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की चेतावनी, सम्मेलन में हाथ उठाकर बता दे कि कितने निषाद समाज के लोग शामिल हैं, भ्रम टूट जाएगा। निषाद समाज को गुमराह करने का षड्यंत्र रच रही है भाजपा। भाजपा मछुआरा सम्मेलन में पैसे के दम पर भीड़ जुटा सकती है, लेकिन निषाद समाज के लोग नहीं। निषाद समाज VIP के साथ एकजुट। मुजफ्फरपुर में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना मानवता के नाम पर कलंक, पीड़ित परिवार के साथ पार्टी : मुकेश सहनी

मुजफ्फरपुर: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर पहुंचे और निषाद समाज के प्रबुद्ध और गणमान्य लोगों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और संगठन विस्तार को लेकर बातचीत की। इस क्रम में उन्होंने भाजपा पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव की आहट सुनकर ही निषाद समाज को गुमराह करने का षड्यंत्र रच रही है।

उन्होंने भाजपा के मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित मछुआरा समाज के सम्मेलन को लेकर कहा कि भाजपा पैसे की बदौलत इस सम्मेलन में भीड़ जुटा सकती है लेकिन उसमें निषाद समाज का कोई भी व्यक्ति नहीं होगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि निषाद समाज अब कभी भाजपा के साथ नहीं जा सकती है। निषाद समाज VIP के साथ एकजुट है। मुकेश सहनी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो सम्मेलन में उपस्थित लोगों का केवल निषाद समाज के नाम पर हाथ उठाकर देख लेगी तो उसका भ्रम टूट जाएगा।

उन्होंने यहां तक कहा कि आज प्रदेश का कोई भी निषाद समाज का बेटा नहीं है जो VIP के साथ नहीं है। यहां तक कि जो दूसरे दल में है वह भी दिल से वीआईपी के साथ ही है। बोचहा विधानसभा उपचुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि इस चुनाव परिणाम ने सब कुछ दिखा दिया है। उन्होंने VIP के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि वे चुनाव की तैयारी में जुटे रहें, इस बार महागठबंधन की सरकार बननी तय है। VIP के नेता ने मुजफ्फरपुर में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ वीआईपी खड़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी घटनाएं रोज हो रही है, लेकिन सरकार और पुलिस चुप है। समस्तीपुर में ही ऐसी एक घटना घटी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार नाम भी बिहार में कोई चीज नहीं रह गयी है। ऐसी घटना मानवता के नाम पर कलंक है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   जून तक राज्य की ग्रामीण सड़कों से खत्म होंगे गड्ढे, इतने किलोमीटर की सड़कों का होगा कायाकल्प

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img