Patna—पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बोचहा विधान सभा सीट के लिए वीआईपी पार्टी के दावे को सही बताया है.
जीतन राम मांझी ने कहा है कि पहले भी इस सीट से वीआईपी के उम्मीदवार की जीत हुई थी,
लेकिन उनेक निधन के बाद उप चुनाव की स्थिति बनी है.
इस प्रकार उनका दावा तो मजबूत है.
वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के अन्य राजनीतिक बयानों से अपने आप को अलग करते हुए उन्होने कहा कि उनकी राजनीति से हमें कोई मतलब नहीं है.
हम पूरे दम खम के साथ एनडीए के साथ ही खड़े हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ठीक-ठाक चल रहा है.
विधान परिषद में राबड़ी देवी और अशोक चौधरी में हुए विवाद पर जीतन राम मांझी ने कहा कि
सदन में किसी को भी आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए चाहे वह महिला सदस्य हो या पुरुष.
बता दें कि बोचहा विधान सभा सीट को लेकर एनडीए के अन्दर विवाद की स्थिति बनती जा रही है,
भाजपा इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने का मन बना रही है,
जबकि इस सीट पर वीआईपी अपना दावा पीछे लेने को तैयार नहीं है.
इसके साथ ही मुकेश सहनी का एनडीए के साथ भी रिश्ता ठीक-ठाक नहीं चल रहा.
मुकेश सहनी ने यूपी चुनाव में एनडीए के खिलाफ अपने उम्मीदार उतारे थें.
हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिले जीतन राम मांझी, दिया आश्वासन