Desk : हरियाणा के सोनीपत जिले में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिससे इलाके में सनसनी मचा दी है। एक प्रतिष्ठित कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे एक युवक ने अपना प्रेमिका को सूटकेस में बंद कर हॉस्टर के अंदर ले जाने का कोशिश की। हालांकि गार्डस की चेकिंग में पूरा मामला सामने आ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया साइट पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है। हालांकि न्यूज 22स्कोप वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Highlights
ये भी पढे़ं- Breaking : पूर्व आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने सैंकड़ों समर्थको के साथ जेएमएम में शामिल…
ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है मामला
दरअसल यह घटना ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की है, जहां एक छात्र ने अपनी प्रेमिका को सूटकेस में बंद करके हॉस्टल के अंदर ले जाने की कोशिश की। हालांकि चेकिंग के दौरान युवक पकड़ा गया गार्डस ने चेकिंग के दौरान सूटकेस से एक युवती को बाहर निकाला। घटना के बाद सब सन्न रह गए।
ये भी पढे़ं- Hazaribagh : आसमानी बिजली ने ली तीन की जान, पदमा में पसरा मातम…
जानकारी के अनुसार, छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक बड़े सूटकेस में छिपाया और उसे खींचते हुए यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित बॉयज हॉस्टल की ओर बढ़ा। जैसे ही वह सुरक्षा जांच के लिए गेट पर पहुंचा, वहां तैनात गार्ड को सूटकेस के व्यवहार से कुछ संदेह हुआ। गार्ड्स ने सूटकेस की जांच करने का फैसला किया और जब उन्होंने उसे खोला, तो उसमें से एक जीवित लड़की निकली।
ये भी पढे़ं- आज की रात आकाश में खिलेगा ‘Pink Moon’, जानिए क्या है इसकी खासियत…
Viral Video : सूटकेस खोला तो निकली लड़की
यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। महिला सुरक्षाकर्मियों ने जैसे ही सूटकेस खोला, उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उसमें इंसान होगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की सूटकेस से बाहर निकलते वक्त घबराई हुई थी।
ये भी पढे़ं- “हेमंत सरकार की लापरवाही से संकट में जल, जंगल और जमीन”-Babulal Marandi…
सूत्रों के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लड़की उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा है या बाहर से आई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें सूटकेस खोलते समय सुरक्षाकर्मियों की प्रतिक्रिया कैद हो गई है।
ये भी पढे़ं- Khunti Murder : जली हुई युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका…
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि, “हमारी सुरक्षा प्रणाली बेहद सक्रिय है। अगर सुरक्षा गार्ड मुस्तैद नहीं होते, तो यह घटना पकड़ में नहीं आती। हमने छात्र को तुरंत पकड़ लिया है और मामले की जांच की जा रही है।”
फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को भी सूचना दी जा सकती है।