आज ईडी कार्यालय में पेश होना है विष्णु अग्रवाल को

 रांची: सुबह 11 बजे, झारखंड के चर्चित कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को ईडी की नोटिस पर हाजिर होना होगा।

हालांकि, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर विष्णु अग्रवाल ने ईडी के नोटिस के बावजूद कई बार हाजिर नहीं होने की वजह से संशय बना हुआ है।

ईडी ने पहले भी 17 जुलाई को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तब उन्होंने बीमारी की बात बताकर उपस्थित नहीं हुए थे।

विष्णु अग्रवाल ने ईडी से तीन सप्ताह का वक्त मांगा था, लेकिन एजेंसी ने इसे मंजूरी नहीं देते हुए 26 जुलाई को दिन के 11 बजे की उपस्थिति का समन भेज दिया था।

आशंका है कि विष्णु अग्रवाल आज भी एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं होकर स्वास्थ्य कारणों की वजह बताकर उपस्थिति को टाल सकते हैं।

पिछले समय में उनके ठिकानों पर छापेमारी की जाने के बाद एजेंसी ने कई बार विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

रांची में चेशायर होम, पुगडू, सिरमटोली, सेना जमीन समेत कई अन्य जमीनों की खरीद-बिक्री में विष्णु अग्रवाल की भूमिका संदेहास्पद है।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुई जमीनों की डीलों में भी उनका नाम सामने आया है।

कई विवादों में घिरे विष्णु अग्रवाल को आज ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होने की उम्मीद है, लेकिन क्या उन्हें स्वास्थ्य कारणों का सहारा लेकर बार बार उपस्थित होने से बचेंगे, यह अभी तक अनिश्चित है।

 

 

Share with family and friends: