तीन दिन के लिए विष्णु अग्रवाल की रिमांड अवधी बड़ी

रांची: आरोपी विष्णु अग्रवाल, जिन्हें लैंड स्कैम केस में आरोपी माना जा रहा है, की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है।

रांची की PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में उन्हें पेश किया गया। इसके बाद ईडी के वकीलों ने फिर से विष्णु अग्रवाल की पूछताछ की अनुमति मांगी, जिसका विष्णु अग्रवाल के वकीलों ने विरोध किया। दोनों पक्षों की विवाद सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को तीन दिन के लिए विष्णु अग्रवाल की रिमांड पर उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी।

विष्णु अग्रवाल इस केस में प्रमुख आरोपी माने जा रहे हैं और उन्हें 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट की अनुमति के बाद, ईडी ने उन्हें चार दिनों तक रिमांड पर रखा और उनसे पूछताछ की।

इस पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। इसी केस में पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश को भी अब ईडी रिमांड पर रखकर पूछताछ करेगी।

Share with family and friends: