पटना : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा सोमवार यानी एक सितंबर को पटना में खत्म हो रही है। आखिरी दिन दोनों नेता शहर में पदयात्रा कर रहे हैं। गांधी मैदान से यह यात्रा शुरू हो गई है। इस यात्रा का नाम ‘गांधी से अंबेडकर’ पदयात्रा दिया गया है। इस यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीपीआईएमएल नेता दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, टीएमसी सांसद यूसुफ पठान, शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत, एनसीपी (SCP) नेता जितेंद्र आव्हाड और इंडिया गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं।
पटना पुलिस के तरफ से डाकबंगला चौराहे पर लगाई गई बैरिकेडिंग
वहीं पटना पुलिस की तरफ से डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। 30 लोग ही अंबेडकर मूर्ति तक जा सकेंगे। बाकी लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा। एसपी, डीएसपी और मजिस्ट्रेट तमाम अधिकारी डाकबंगला चौराहे पर मौजूद हैं।
यह भी देखें :
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है’- तेजस्वी यादव
‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। इस बार जनता खूंटा ठोक कर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी और बिहार से पूरे देश में ये संदेश जाएगा। लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा। बहुत ज्यादा जनसैलाब पूरी यात्रा के दौरान हमारे साथ खड़ा रहा। बिहार के लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिला। हम सभी लोगों के आभारी हैं।
पटना कांग्रेस के झंडों से पटा
पटना में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जबदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने बिहार में भीड़ से दम दिखाया। पटना शहर की ज्यादातर सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हूजूम है। डाकबंगला, एक्जीबिशन रोड, छज्जू बाद और ओल्ड पुलिस लाइन तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।
गांधी मैदान से निकला महागठबंधन का मार्च, बापू को की गई पुष्पांजलि अर्पित
पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद महागठबंधन का मार्च निकल चुका है, जहां नेताओं और कार्यकताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। राज्य के कई जिलों से महागठबंधन घटक दलों के कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए हैं। देश के अन्य राज्यों से भी कांग्रेस के बड़े और युवा नेता पहुंचे हैं। मार्च में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी आगे-आगे नजर आ रहे हैं। कांग्रेस और राजद के युवा नेताओं की भीड़ भी उमड़ी है।
गांधी मैदान के लिए राहुल गांधी ने शुरू किया रोड शो
राहुल गांधी खुली जीप में गांधी मैदान की तरफ बढ़ रहे हैं। साथ में कार्यकर्ताओं का हूजूम उमड़ पड़ा है। रोड शो के जरिए कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर रही है। राहुल गांधी के साथ बड़ी तादाद में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा है।
यह भी पढ़े : पटना पहुंचे राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे, थोड़ी ही देर में गांधी मैदान से शुरू होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’…
विवेक रंजन और प्रेम कश्यप की रिपोर्ट
Highlights