Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Dhanbad: कुड़मी समाज का फिर से शुरू होगा आंदोलन, 2 नवंबर से महारैली की शुरुआत

Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की। समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को धनबाद में महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मंटू महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को सभा और रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों में कुड़मी जनजाति समाज के लोग जुटेंगे।Dhanbad: 2 नवंबर से कुड़मी समाज की महारैली की शुरुआत रैली झारखंड के सभी...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर कराएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने आज बड़ी बात कह दी है। इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी योजनाओं पर बात की। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया। अब हम जीत के बाद यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।तेज प्रताप ने लालटेन युग के अंत...

Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Kairo : जिला अंतर्गत कैरो थाना क्षेत्र के खरता पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुल के टूट जाने से क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कैरो प्रखंड को कई गांवों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसके क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हैं। वाहन तो दूर, अब पैदल पार करना भी जोखिम भरा हो गया है।Kairo : ग्रामीणों में भारी...

मुजफ्फरपुर में बड़ी लापरवाही, विदेशी नागरिक के नाम पर बना वोटर कार्ड

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

तीन विदेशी नागरिकों के नाम शामिल होने के बाद मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर : जिले में एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां विदेशी नागरिक के नाम पर वोटर कार्ड बन गया.

मतदाता सूची में नाम जुड़ने के बाद हंगामा हो गया.

मामला मुजफ्फरपुर नगर निगम से जुड़ा है.

सितंबर में निगम के चुनाव होने हैं और चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है.

इसके बाद पता चला कि मतदाता सूची में तीन विदेशी नागरिकों के नाम शामिल है.

इसकी जानकारी निवर्तमान पार्षद संजय केजरीवाल को भी नहीं पता है.

sdm 1 22Scope News

तीनों के नाम केंद्र भी किया गया अलॉट

मजेदार बात यह है कि तीनों के नाम पर मतदाता पहचान पत्र भी बन चुका है. जिसमें मतदाता सूची के क्रम संख्या 1067 पर शाने चार्ल्स लोबो, 1068 पर गेरी क्लोडे लोबो और 1069 पर आना लोबो का नाम दर्ज है. गृह संख्या 71 के अनुसार इसको रखा भी गया है. बतौर एक केंद्र भी अलॉट किया गया है. जहां इसका मतदान केंद्र बनाया गया है.

निवर्तमान पार्षद ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

मामले को लेकर के निवर्तमान पार्षद संजय केजरीवाल ने बताया की हमने पूरे मामले की जानकारी एसडीएम पूर्वी मुजफ्फरपुर को देते हुए उचित कारवाई की मांग की है. संजय केजरीवाल ने कहा कि 8 तारीख को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ. मैंने उसी दिन इसकी जानकारी एसडीएम पूर्वी को देते हुए कहा कि इसकी एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

जानिए कार्रवाई पर क्या बोले एसडीएम

मतदाता सूची में विदेशी नागरिक का नाम जुड़ने के सवाल पर एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया की देखने में लगता है कि नाम विदेशी है. इसके लिए प्रपत्र 3 में कोई व्यक्ति आपत्ति देंगे तब जांच करा कर नाम हटा दिया जाएगा. जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि मतदाता सूची में उनका नाम कैसे जुड़ा. कितने दिनों तक वे इस क्षेत्र में निवास किए या उन्होंने कौन सा वैद्य कागजात जमा किया है. सब कुछ जांच के बाद ही पता चलेगा.

रिपोर्ट: विशाल

4 वर्ष बाद भी नहीं बना डुमरी का सीएचसी, संवेदक की लापरवाही से अधर में निर्माण कार्य

Related Posts

बोचहा से लोजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान...

बोचहा से लोजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की जनसभा, महागठबंधन की सीएम फेस की घोषणा पर कसा तंज मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर...

चुनावी रण में कूदे नीतीश कुमार, मीनापुर में कर रहे हैं...

मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। साथ ही बिहार में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। दोनों चरणों...

पारु के BJP विधायक अशोक सिंह हुए बागी, निर्दलीय भरा नॉमिनेशन...

मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव में पारु विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय नॉमिनेशन कर दिया है।...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel