मुजफ्फरपुर में बड़ी लापरवाही, विदेशी नागरिक के नाम पर बना वोटर कार्ड

तीन विदेशी नागरिकों के नाम शामिल होने के बाद मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर : जिले में एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां विदेशी नागरिक के नाम पर वोटर कार्ड बन गया.

मतदाता सूची में नाम जुड़ने के बाद हंगामा हो गया.

मामला मुजफ्फरपुर नगर निगम से जुड़ा है.

सितंबर में निगम के चुनाव होने हैं और चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है.

इसके बाद पता चला कि मतदाता सूची में तीन विदेशी नागरिकों के नाम शामिल है.

इसकी जानकारी निवर्तमान पार्षद संजय केजरीवाल को भी नहीं पता है.

तीनों के नाम केंद्र भी किया गया अलॉट

मजेदार बात यह है कि तीनों के नाम पर मतदाता पहचान पत्र भी बन चुका है. जिसमें मतदाता सूची के क्रम संख्या 1067 पर शाने चार्ल्स लोबो, 1068 पर गेरी क्लोडे लोबो और 1069 पर आना लोबो का नाम दर्ज है. गृह संख्या 71 के अनुसार इसको रखा भी गया है. बतौर एक केंद्र भी अलॉट किया गया है. जहां इसका मतदान केंद्र बनाया गया है.

निवर्तमान पार्षद ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

मामले को लेकर के निवर्तमान पार्षद संजय केजरीवाल ने बताया की हमने पूरे मामले की जानकारी एसडीएम पूर्वी मुजफ्फरपुर को देते हुए उचित कारवाई की मांग की है. संजय केजरीवाल ने कहा कि 8 तारीख को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ. मैंने उसी दिन इसकी जानकारी एसडीएम पूर्वी को देते हुए कहा कि इसकी एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

जानिए कार्रवाई पर क्या बोले एसडीएम

मतदाता सूची में विदेशी नागरिक का नाम जुड़ने के सवाल पर एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया की देखने में लगता है कि नाम विदेशी है. इसके लिए प्रपत्र 3 में कोई व्यक्ति आपत्ति देंगे तब जांच करा कर नाम हटा दिया जाएगा. जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि मतदाता सूची में उनका नाम कैसे जुड़ा. कितने दिनों तक वे इस क्षेत्र में निवास किए या उन्होंने कौन सा वैद्य कागजात जमा किया है. सब कुछ जांच के बाद ही पता चलेगा.

रिपोर्ट: विशाल

4 वर्ष बाद भी नहीं बना डुमरी का सीएचसी, संवेदक की लापरवाही से अधर में निर्माण कार्य

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 9 =