राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शुरू गया है.

यह 5 बजे तक चलेगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रती योगी आदित्यनाथ,

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन सहित कई नेताओं ने मतदान का प्रयोग किया.

राज्यों के विधानसभा और संसद भवन में मतदान हो रहा है.

इसमें विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के सांसद मतदान करेंगे.

संसद भवन में प्रथम तल पर कमरा नं- 63 में वोटिंग हो रही है.

वोटिंग 10 बजे से 5 बजे तक बैलेट पेपर से होगी.

सांसदों को बैलट पेपर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के आगे अपनी वरीयता दर्ज करनी होगी.

सीएम एमके स्टालिन और योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

राष्ट्रपति चुनाव के लिए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में विधानसभा में डाला वोट.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पहुंचकर वोट डाल दिया है. दार्जिलिंग से बीजेपी विधायक नीरज तमांग जिम्बा ने कहा कि एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहले ही जीत चुकी हैं. आंकड़े कहते हैं कि द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनेंगी.

दो व्यक्तियों के बीच नहीं विचारधाराओं के बीच है चुनाव- यशवंत सिन्हा

चुनाव से पहले विपक्ष के यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे वोट दें. यशवंत सिन्हा ने एक और ट्वीट कर कहा, इस साल राष्ट्रपति चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है. केवल एक पक्ष हमारे संविधान में निहित प्रावधानों और मूल्यों की रक्षा करना चाहता है. मैं सभी सांसदों और विधायकों से इस बार संविधान और उनकी अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट करने की अपील करता हूं.

राष्ट्रपति चुनाव में डालेंगे ये वोट

चुनाव में लोकसभा के 543 सांसद वोट डालेंगे. वहीं, राज्यसभा के 233 सांसद मतदान करेंगे. इसके अलावा, देश भर के 4 हजार 33 विधायक भी अपना मत देंगे यानी सांसद और विधायकों को मिला दें तो कुल 4 हजार 8 सौ 9 सदस्य राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए वोट डालेंगे.

दोनों उम्मीदवारों ने जीत के लिए झोंकी ताकत

राष्ट्रपति चुनाव में मनोनीत सदस्यों को वोटिंग में हिस्सा लेने का हक नहीं होता है. वहीं ये चुनाव कई मायनों में बेहद दिलचस्प है क्योंकि दोनों उम्मीदवारों ने अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. सांसदों और देशभर के विधायकों से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

21 जुलाई को आएंगे नतीजे

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन के कमरा नंबर 63 में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी जबकि राज्यों के विधानसभाओं में विधायक वोट डाल पाएंगे. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और देश के अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.

शुरु हुआ बधाइयों का तांता, सीएम हेमंत ने लिखा भगवान बिरसा की वीर भूमि से आपको जोहार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 14 =