लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू

पटना : लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। साथ ही बिहार के पांच जिलों के लिए वोटिंग हो रही है। बिहार में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। वहीं कुछ संवेदनशील बूथों पर शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी। बता दें कि बिहार के भागलपुर के नाथनगर स्थित सीएमएस विद्यालय के बूथ संख्या-132 का ईवीएम मशीन खराब हो गया है। लोग वोट देने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े हैं।

GOAL Logo page 0001 5 22Scope News

दूसरे चरण के पांच सीटों पर 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। 47 पुरुष और तीन महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि 16 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत अजमा रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव में जदयू के पांच कांग्रेस के तीन और राजद के दो प्रत्याशी मैदान में है। किशनगंज (12 प्रत्याशी), कटिहार (9 प्रत्याशी), पूर्णिया (7 प्रत्याशी), बांका (10 प्रत्याशी) और भागलपुर में 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। दूसरे चरण में कुल 9322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कल सुबह सात बजे से दूसरे चरण की वोटिंग होगी।

चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। पहले चरण में मतदान प्रतिशत में आई कमी के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। गर्मी के कारण चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया। दूसरे चरण में 1700 मतदान केंद्रों में मतदान के समय परिवर्तन किया गया। बांका के कटोरिया में 172 मतदान केंद्रों पर शाम 6:00 बजे तक मतदान होंगे। 102 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक वोटिंग होगा। बांका के बेलहर में 191 मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे तक मतदान होंगे। 146 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक वोट पड़ेंगे। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। बता दें कि कल यानी 26 अप्रैल को बिहार के पांच जिलों में चुनाव होना है।

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, कुछ मतदान केंद्रों पर देर से पड़ेंगे वोट 

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img