झारखंड के तीन सीटों पर थमा प्रचार, वोटिंग कल

 झारखंड के तीन सीटों पर थमा प्रचार, वोटिंग कल

रांची: लोकसभा चुनाव के झारखंड में दूसरे चरण के तीन सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा पर शनिवार शाम पांच बजे चुनवा प्रचार थम गया है।

कल यानी 20 मई की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक इन सीटों पर वोटिंग होगी

इन तीनों सीटों पर कुल 54 प्रत्याशी मैदान में हैं। करीब 58.23 लाख मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे।

तीनों संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 6705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी बूथों पर दो-दो 4डी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे मतदान केंद्र के अंदर और बाहर नजर रखी जाएगी।

सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल होगा और सात बजे वोटिंग शुरू होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है।

लातेहार और चतरा के लिए 148 मतदानकर्मियों व सेक्टर अफसर को हेलिकॉप्टर से मतदान केंद्र पर भेजा गया है।

मतदाताओं को ज्यादा इंतजार न करना पड़े, इसके लिए एक बार में तीन मतदाताओं को मतदान केंद्र के भीतर जाकर वोटिंग करने की सुविधा दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस है।

इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि मतदान के लिए जाते समय मतदाता सूची में सीरियल नंबर जरूर नोट कर लें, जिस से किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

 

Share with family and friends: